रैकवार लूट काण्ड के चारो आरोपी लूटी गई मोटरसायकिल सहित 24 घंटे में गिरफ्तार।

 




 

 

रैकवार लूट काण्ड के चारो आरोपी लूटी गई मोटरसायकिल सहित 24 घंटे में गिरफ्तार।


विराट वसुंधरा/ राजा खान 

 सतना। अमरपाटन फरियादी मंजीत कुमार त्रिपाठी पिता संजय कुमार त्रिपाठी उम्र 23 साल निवासी ग्राम सोहावल थाना सिविल लाइन जिला सतना का अपने मामा के लडके पवन कुमार द्विवेदी के साथ दिनांक 18/01/2020 को ग्राम नौगंवा में रिश्तेदार की लडकी के शादी मे अपनी सुजुकी जिक्सर मोटर सायकल क्र0 MP19ML2741 से गया था । वहाँ से पवन कुमार द्विवेदी के साथ वापस आ रहा था, कि रात्रि करीब 09.30 बजे ग्राम रैकवार रोड मे पहुँचा तभी 4 लोग अपनी मोटर सायकल को रोड मे आडी लगाकर रोके व गाली देते हुए बोले कि रुपये/सामान निकालो तब पवन बोला क्या बात है सुनील, इतने मे तीन अन्य लुटेरे इनकी मोटर सायकल पकडे व सुनील पटेल हाथ मे टाँगी लिये था जिसके बेंट से मारा जो मंजीत के दाहिने हाथ के पंजे मे लगा और पवन के कंधे में लगा एवं चारो ने मिलकर मोटर सायकल लूट लिया और रुपये/सामान छीनने का प्रयास किया तब मंजीत एवं पवन अपनी जान बचाकर खेत तरफ से भागे तब लुटेरो ने कुछ दूर तक पीछा भी किया था । पवन कुमार व्दिवेदी जोकि अक्सर रैकवार एवं नौंगवा आता-जाता रहता हैं, ने बताया कि चारो मोटर सायकल लूटने वाले ग्राम रैकवार के हैं, जिनके नाम सुनील पटेल पिता रामस्वरुप पटेल, अनिल पटेल पिता रामकृपाल पटेल, प्रदीप पटेल पिता उद्धव पटेल, रज्जन पटेल (परिवर्तित नाम) हैं । घटना की रिपोर्ट पर थाना अमरपाटन में अप0क्र0 24/2020 धारा 394 ताहि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

 

गठित टीम ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार,,, 

 

पुलिस अधीक्षक सतना  रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैहर  हेमंत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरपाटन राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन कर शीघ्र मामले का पर्दाफाश करने का निर्देश प्रदान किया गया जिसके तहत त्वरित एवं सटीक कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीयन के 24 घंटे के अंदर सभी चारो आरोपियो को घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल, मारपीट में प्रयुक्त कुल्हाडी एवं लूट की मोटरसायकिल सहित दिनांक 20/01/2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

 

चारों आरोपी गए जेल ,,

 अप0क्र0 - 24/2020 धारा 394 ताहत गिरफ्तार आरोपी सुनील पटेल पिता रामस्वरुप पटेल उम्र 25 साल, अनिल पटेल पिता रामकृपाल पटेल उम्र 26 साल, प्रदीप पटेल पिता उध्दव पटेल उम्र 21 साल, रज्जन पटेल (परिवर्तित नाम) उम्र 16 साल,सभी नि0 ग्राम रैकवार थाना अमरपाटन जिला सतना म0प्र0  गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जहाँ से आरोपियो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेंजा गया हैं ।   

    

   जप्ती हुई सामाग्री ,,,

 लूट की मो0सा0 क्र0 MP19ML2741 कीमती करीबन 75000 /- रुपये घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर बिना नम्बर की कीमती करीब 85000 /- रुपये घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी एक नग कुल कीमती - एक लाख साठ हजार रुपये 

 

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा, उपनिरी0 नागेश्वर मिश्रा, सउनि0 बहादुर सिंह, आर0पी0 वर्मा, आर0 राघवेन्द्र सिंह, दिनेश पनिका, संदीप तिवारी, संजय सिंह, आशीष रावत, मयंक मिश्रा, अखण्ड प्रताप सिंह, गौरव शर्मा, सैनिक राकेश तिवारी आदि (राजा खान अमरपाटन )




 


 

Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image