परियोजना प्रमुख के उपेक्षा से बेलगाम हुए सीएसआर के अधिकारी
मामला एनसीएल अमलोरी परियोजना का
विराट वसुंधरा सिंगरौली
जिला ब्यूरो अवनीश तिवारी
सिंगरौली।।जिले में एनसीएल की अमलोरी परियोजना में इन दिनों सीएसआर विभाग द्वारा विकास कार्यों के नाम पर किए जा रहे कार्य स्थानीय लोगों के रडार पर हैं क्योंकि सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक जनहित के कार्यों के नाम पर जमकर हीलाहवाली की जा रही है, लेकिन परियोजना प्रमुख जेपी द्विवेदी द्वारा इस मामले पर ध्यान ना दीया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
आपको बताते चलें कि एनसीएल अमलोरी परियोजना में इन दिनों विकास कार्यों की बाढ़ सी आ गई है लेकिन यह सारे विकास कार्य केवल दिखावे के लिए सोशल मीडिया तक ही सीमित होकर रह गये हैं यदि धरातल पर इन कार्यों की पहुंचकर जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए, प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी भवन के नवीन निर्माण, परियोजना अंतर्गत पुराने भवनों का कराया गया नवीनीकरण एवं परियोजना क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों में भारी कमीशन का खेल खेला जा रहा है ,परियोजना के सीएसआर प्रमुख के माध्यम से हो रहे इस कार्य पर परियोजना प्रमुख का ध्यान नहीं है लिहाजा अम्लोरी परियोजना के सीएसआर के अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से बिलो में हेरफेर कर परियोजना को राजस्व की चपत लगाई जा रही है, हालांकि अम्लोरी परियोजना में पूर्व पदस्थ मुख्य महाप्रबंधक एसके गुमास्ता के द्वारा सीएसआर विभाग के माध्यम से किए जा रहे इस गड़बड़झाले की जांच शुरू ही की जा रही थी कि इसी दरमियान उनका स्थानांतरण हो गया,
श्री गुमास्ता के स्थानांतरण के बाद अम्लोरी परियोजना की कमान न्याय प्रिय एवं शांत स्वभाव के धनी जेपी द्विवेदी को मिली, जिसकी वजह से अभी तक परियोजना के सीएसआर विभाग द्वारा किए जा रहे कृत्य दवे के दवे रह गए,
स्थानीय जनों ने अम्लोरी परियोजना प्रमुख श्री द्विवेदी से अपेक्षा व्यक्त की है कि जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस एवं कारगर कदम उठाएं ताकि समय रहते जो कार्य केवल सोशल मीडिया के पटल पर अंकित होकर रह गए हैं उनका लाभ स्थानीय एवं वास्तविक हितग्राहियों को मिल सके।।