कार्यों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने एडीओ सिदार को किया निलंबित

कार्यों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने एडीओ सिदार को किया निलंबित


अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979



जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के स्वसहायता भवन में 27 दिसम्बर 2019 को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हितग्राहीमूलक एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने तथा बिना किसी सूचना के अपने कत्र्तव्य में लगातार अनुपस्थित रहने से शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं हितग्राहीमूलक एवं सीएम हेल्पलाईन के निराकरण कार्यों में तथा सेक्टर पटना के कार्य प्रभावित होने में घोर लापरवाही बरतने पर सहायक विकास विस्तार अधिकारी तथा प्रभारी पंचायत समन्वयक अधिकारी सेक्टर पटना आर.के. सिदार को म.प्र. सिविल सेवा(वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में सिदार का मुख्यालय जिला पंचायत अनूपपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।