कांग्रेस सेवादल अनूपपुर जिले में तीनो विधान सभा स्तर पर आयोजित करेगा सम्मेलन अनूपपुर विधान सभा का सेवादल सम्मेलन 5 जनवरी को भालूमाड़ा में आयोजित - 

कांग्रेस सेवादल अनूपपुर जिले में तीनो विधान सभा स्तर पर आयोजित करेगा सम्मेलन
अनूपपुर विधान सभा का सेवादल सम्मेलन 5 जनवरी को भालूमाड़ा में आयोजित - 


अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979




जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जौहर अली अंसारी द्वारा जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के नवश्रृजन ब्लाकों में कांग्रेस सेवादल की 11 ब्लाक इकाइयों का गठन किया गया है। कमेटी में शामिल किये गये पदाधिकारियों का प्रत्येक विधान सभावार सम्मेलन अलग-अलग तिथियों में आयोजित किया जा रहा है। सिमंे नवनियुक्त पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया जायेगा उनको जमीनी स्तर पर काम करने का प्रषिक्षण दिया जायेगा। तदाशय की जानकारी देते हुये जिला सेवादल मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि दिनांक 05 जनवरी को सर्व प्रथम अनूपपुर विधान सभा का सम्मेलन भालूमाड़ा में सुबह 11 बजे से रखा गया है जिसमें अनूपपुर, जमुना बदरा एवं जैतहरी ब्लाक के सेवादल पदाधिकारी एंव जिला सेवादल के वरिष्ठ पदाधिकारी षिरकत करेगें। अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह एवं विधान सभा अनूपपुर के सभी जिला कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लाक, मण्डल एवं सेक्टर के कांग्रेस प्रतिनिधिगण भाग लेगें। नगर पालिका पसान की अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता कार्यक्रम में विषिष्ठ अतिथि होगी। वही कंाग्रेस के सभी विंग के नेताओ को आंमत्रित किया गया है। वही प्रदेष सेवादल के पदाधिकारी भी आयेगें। पुष्परागढ़ एवं कोतमा विधान सभा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तिथि शीघ्र ही स्थानीय विधायक गणो एवं कांग्रेस ब्लाक अध्यक्षों से विचार विमर्षोपरान्त जारी किया जायेगा।  इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जौहर अली ने सेवादल के सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में भाग लेेने की अपील किया है।




 



 

 


 


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image