24वें दिन भी  जारी रहा रीवा आरटीओ के खिलाफ अनशन।

 




 24वें दिन भी  जारी रहा रीवा आरटीओ के खिलाफ अनशन।

 

विराट वसुंधरा 

रीवा। जिले के आरटीओ के खिलाफ  लगातार 24वें दिन भी अनशन  जारी रहा है मौके पर तहसीलदार हुजूर एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अनशन स्थल पर पहुंचकर मागों के निराकरण के संबंध में मात्र औपचारिकता पूरी करते हुये परिवहन कार्यालय में जाकर आरटीओ की गैर मौजूदगी में बाबू के कमरे में अन्दर बैठकर दरवाजा

बंद कर गुफ्तगू करते रहे और वापय चले गये अनशनकारी विमल कुमार पटेल का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनशनकारियों पर ही अनर्गल दबाव बनाने के प्रयास किए जा रहे थे । वहीं अनशनकर्ता विमल कुमार पटेल, शिवेन्द्र मिश्रा, रियाज खान, अविनाश श्रीवास्तव, शैलू गुप्ता

सहित आटो यूनियन के अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय जी के द्वारा कही गई बातों को नजरअंदाज किया जाता रहा लेकिन प्रशासन के रवैये से क्षुब्ध लोगों द्वारा कहा

गया कि आर० टी0 ओo मनीष त्रिपाठी को जब तक निलंबित नहीं किया जावेगा तबतक हम अनशन जारी रखेंगें चाहे जान भले ही चली जाये। अनशन कारियों ने यह भी कहा कि आरटीओ मनीष त्रिपाठी द्वारा पैसे के दम पर अज्ञात संदिग्ध गुण्डों को भेजकर तरह-तरह के हथकण्डे अपनाकर दबाव बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है जिससे अनशनकारियों में भय व्याप्त है धन, बल, पद का उपयोग करते हुये आरटीओ ने लगातार गुर्गे सक्रिय कर रखे हैं जो जान से मारने तक की धमकी

दे रहे हैं। एक  दिन पहले अनशन स्थल पर सांसद राजमणि पटेल राज्य सभा के  द्वारा मांगों को संज्ञान में लेते हुये भ्रष्टाचार में लिप्त मनीष त्रिपाठी को हटाये जाने के लिए मुख्यमंत्री म प्र शासन कमलनाथ से स्वयं मिलकर अवगत कराते हुये कार्यवाही कराने का  आश्वासन दिए हैं  वहीं दो दिन पहले मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल ने आधे घंटे तक अनशन के समर्थन में बैठे थे और अनशन पर बैठे लोगों से कहे हैं कि भोपाल से लौटकर लगातार अनशन पर बैठूगा जब तक भ्रष्ट आरटीओ के खिलाफ शासन प्रशासन कार्यवाही नहीं करते अनशन में 24वें दिन  दीप नारायण सिंह, अशोक सोनी, अवध शर्मा, महेन्द्र पाण्डय, मकसूद खान,

संतोष सोनी, संतोष पटेल सहित सैकड़ों लोगों द्वारा समर्थन किया गया अनशनकर्ता विमल कुमार पटेल, शिवेन्द्र मिश्रा, रियाज खान, अविनाश, शैलू द्वारा

समर्थकों का आभार व्यक्त किया गया।




 


 

Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image