सीएए, एनआरसी विरोधी प्रदर्शन को लेकर प्रशासन सतर्क,साम्प्रदायिक तत्वों पर रखी जा रही नजर


अवनीश तिवारी/ सिंगरौली ब्यूरो


वैढ़न,सिंगरौली। नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में देश भर में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। जिला पुलिस द्वारा जगह जगह वाहनों की चेकिंग के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मध्य प्रदेश के 43 जिलों में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है। कल बीते शुक्रवार जबलपुर में हुई हिंसा के बाद वहां के चार थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था, इसके अलावा भोपाल के कई इलाकों में कल शाम से ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाने की भी खबरें आ रही हैं।उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं एसडीओपी डॉ केपी एस दिवेदी के मार्गदर्शन पर मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। निरीक्षक श्री एनपी सिंह ने बताया की खनहना चेक पोस्ट पर मोरवा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस बल को क्षेत्र में भ्रमण करते रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर सतर्क नजर रखी जा रही है। व्हाटसएप ग्रुप में जुड़े सभी लोगों को भ्रामक सूचनाओं न फारवर्ड करने की नसीहत भी दी जा रही है।क्षेत्र का सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए मोरवा निरीक्षक द्वारा निगरानी बदमाशो एंव गुंडों को थाने पर उपस्थित करवाया गया और उनके रहन सहन, गुजर बसर, परिवार, बैंक खाता, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर,समग्र आई डी इत्यादि की जानकारी ली गई। साथ ही उन्हें आजीवन अपराध से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। गौरतलब है कि ऐसी परिस्थितियों में राज्य सरकार का विरोध करने हेतु लालायित भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं को भी बीते दिनों पुलिस ने भाजपा कार्यालय के बाहर ही रोक दिया गया था। इसके अलावा कांग्रेस ब्लॉक कमेटी एवं ऊर्जांचल व्यापार संघ द्वारा सड़क व प्रदूषण के मुद्दे पर आज किए जाने वाले चक्काजाम एवं धरना प्रदर्शन को भी जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं प्रदान की गई है। हालात सामान्य होने तक बिना अनुमति किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, धरना व नारों पर रोक जारी रहेगी।


बीडीएस टीम,डाग स्क्वाड सहित कोतवाली पुलिस रख रही चप्पे-चप्पे पर नजर
वैढ़न,सिंगरौली। नागरिकता विधेयक बिल को लेकर देशभर में जारी प्रतिक्रिया और अलर्ट के बीच शनिवार दोपहर रीवा से आये बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ शहर कोतवाल अरुण पांडेय के नेतृत्व में  शहर के सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थलों का जायजा लेते हुए एहतियातन कार्यवाही जारी है । एसपी अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में टीआई श्री पांडेय के नेतृत्व में राजकीय बस स्टैंड न्यायालय बिजनेश प्लाजा सहित शहर के संवेदनशील एवं सार्वजनिक स्थानों पर डाग स्क्वाड व बीडीएस टीम के साथ निरीक्षण में जुटे रहे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image