पिपरा कुंद रेत खदान पर मंत्री के भाई ने भेजा अपना खबरी। सूत्र0
गाड़ियों की ट्रिप गिनता है और लिखता है कागज में,
आखिर यह लड़का है कौन नाम है मानस पटेल
विराट वसुंधरा सिंगरौली ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली।। जिले में जिस तरह से रेत का कारोबार चल रहा है कहीं ना कहीं कांग्रेस सरकार के मंत्रियों एवं उनके गुर्गों के द्वारा हाथ डाला गया है सूत्र बताते हैं कि पिपरा कुंद में मानक पटेल नामक लड़का इन दिनों रेत कारोबारियों के सर पर बैठकर गाड़ियों का ट्रिप गिन कर कागजो में एंट्री कर रहा है आखिर यह लड़का है कौन पहले तो रेत का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है वही कांग्रेस नेताओं के भी लोग अपने हाथ डाले हुए कमीशन लेने के चक्कर में डेरा डाल दिया है।।
ऐसे कारोबारियों एवं मंत्री के बैठे गुर्गों पर कार्यवाही कब होगी यह तो जिला प्रशासन भी नहीं बता पा रहा है इससे पता चलता है कि लाख कोशिश कर ले लेकिन कार्यवाही नहीं दिख रही है इसका जिम्मेदार किसे कहा जाए जहां मंत्री के गुर्गे भी रेत कारोबारियों के खदान पर बैठकर गाड़ियों की गिनती करके रेत बेचवा रहे हैं।।
जिले में इन दिनों पटेल नाम के कई लोग रेत के कारोबार में सम्मिलित हो गए हैं, कोई रेत का कारोबार करवा रहा है तो कोई गाड़ियों के ट्रीप गिनती लगा रहा है, कोई कमीशन वसूलने में लगा है तो कोई जानकारी देने में लगा है आखिर यह कैसा खेल खेला जा रहा है इन दिनों सिंगरौली में रेत के कारोबार में इसका जिम्मेदार कौन है जो इन दिनों रेत के खदानों में अवैध पीसी लगा कर दिन रात की निकासी की जा रही है ।।