नाले का अस्तित्व मिटाने पर तुला होटल सत्या इंटरनेशनल

नाले का अस्तित्व मिटाने पर तुला होटल सत्या इंटरनेशनल


जिले के बड़े अतिक्रमणकारियों पर नही जाता नगर निगम सहित जिला प्रशासन का ध्यान


अवनीश तिवारी
विराट वसुंधरा सिंगरौली


सिंगरौली। शहर के बीचो-बीच ताली मेन रोड़ स्थित 3-4 मंजिला सत्या होटल पूरी तरह से नाले पर बना है इतना ही नही दिनों दिन नाले का अस्तित्व मिटता जा रहा है। लेकिन जिले के जिम्मेदार महज मूक दर्शक बनकर बैठे है। होटल संचालक ने संविदाकर से सफर शुरू किया जो आज करोड़ो का मालिक बना बैठा है। इतना ही नही इसके हौसले इतने बुलंद है कि नियमों को ताक पर रख नाले का अस्तित्व मिटा दे रहा है और दिनों दिन अतिक्रमण करता जा रहा है नाले पर अतिक्रमण की शिकायत कई मर्तबा जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई लेकिन अधिकारियों ने कार्यवाही के नाम बस आश्वाशन दिया और कोरम पूर्ती कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। विडम्बना तो देखिए शहर की बीचो-बीच स्थित वेसकीमती जमीन व नाले पर कब्जा कर आज समाजसेवी का चोला धारण कर दबंगई से घूम रहा है।


समाजसेवा की आड़ में हो रही जमकर लूट
होटल संचालक समाजसेवी संगठनों से जुड़ा है जिसकी आड़ में कार्यवाही से बच रहा है। होटल संचालक अपनी रसूखदारी व उच्च राजनीतिक पकड़ होने के कारण नाले का अस्तित्व मिटाने मे लगा है ऐसे मे आम जनमानस का कहना है कि ननि व जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध रवैया द्वेषपूर्ण है नगर निगम द्वारा गोमती ढेले वालो को हटाकर अपनी पीठ थपथपा रहा है लेकिन वास्तव मे जो बड़े अतिक्रमणकारी हैं उनपर कार्यवाही करने में न जाने क्यों पसीने छूट रहे है।


*अतिक्रमणकारी को खुला संरक्षण समझ के परे*
नियमों-कानूनों को दरकिनार कर सरकारी जमीन व नाले पर निर्मित सत्या होटल के खिलाफ कोई आवाज उठाने वाला नही दिख रहा है क्योकि जिले के आला अधिकारियों का होटल मे सुबह शाम आना जाना लगा रहता है। जिससे होटल संचालक के हौसले बुलंद है और धीरे-धीरे पूरे नाले पर अपना कब्जा कर रहा है। लेकिन लोगों के समझ मे यह नही आ रहा कि इतनी वेशकीमती जमीन पर खुलेआम कब्जा व निर्माण कार्य हो गया कोई भी कार्यवाही करने की बजाय संरक्षण दे रहे है।


अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान


हालांकि जिले में अभी तक एंटी भू माफिया टीम का गठन नहीं हो सका है जिसके वजह से अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हो रही है लेकिन यदि जिले में कलेक्टर के द्वारा टीम का गठन कर दिया जाता है तो निश्चित है की सर्वप्रथम कार्यवाही यहीं से शुरू हो जाए


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image