कठिन परिश्रम, लगन और सजगता के साथ शव का किया रेस्क्यू

कठिन परिश्रम, लगन और सजगता के साथ शव का किया रेस्क्यू


अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979


जिले में थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दुधमनिया के स्थानीय शासकीय डैम मे एक व्यक्ति 17 दिसम्बर की शाम लगभग 7 बजे डूब जाने की सूचना राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी द्वारा 21 दिसम्बर को दोपहर 3ः45 बजे दूरभाष से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर तत्काल जिला सेनानी जे0पी0उइके के आदेशानुसार एवं एसडीईआरएफ प्लाटून कमांडर राम नरेश भवेदी के नेतृत्व में क्यूआरटी एवं एसडीईआरएफ जवान मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरण वाहन क्रमांक एमपी 02 एव्ही 3588 से घटना स्थल के लिए रवाना हुए। घटना स्थल पहुंचते तक अंधेरा होने के कारण रेस्कयू कार्य सम्भव नहीं था


जिससे रेस्कयू कार्य नहीं किया जा सका। 22 दिसम्बर को प्रातः 8ः00 बजे रेस्कयू कार्य प्रारम्भ कर कठिन परिश्रम, लगन और सजगता से रेस्कयू कर सुबह 11ः15 बजे सफलता हासिल करते हुए शव बरामद कर पुलिस को सुपुर्द किया गया। मृतक का नाम फूलसिंह पिता भद्दू सिंह जाति गोंड उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम खोह थाना धनपुरी जिला शहडोल है। इस रेस्कयू कार्य में एसडीईआरएफ प्लाटून कमांडर राम नरेश भवेदी, एसडीईआरएफ जवान 9904 भूपेंद्र सिह, 9905 लोकपाल सिंह, 9906 भागेन्द्र सिंह, 9908 बालेन्द्र कुमार एवं होमगार्ड से सै0क्र0 55 नायक मुन्ना लाल, 54 नायक रामाधर सिंह, हवलदार 19 सुर्दशन प्रसाद एवं सै. क्र. 1009 अनुज कुमार सिंह शामिल रहे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image