अतिक्रमण हटाने दो महिला अधिकारियों ने किया अपने पावर का उपयोग।

रीवा। सिरमौर में अतिक्रमण हटाने दो महिला अधिकारियों ने किया अपने पावर का उपयोग प्रशासनिक अमला एवं नगरपालिका की ओर से रविबार को संयुक्त रूप से मुहिम चलाई गई। इस दौरान नगर की जनपद पंचायत के ग्राउंड में सड़कों के किनारे मौजूद मकान,गुमटी, दुकानों आदि के खिलाफ  कार्रवाई की गई। इस मौक पर एसडीएम,सुश्री अंजली द्विवेदी एवम सीईओ जनपद पंचायत सिरमौर सुश्री सुचिता सिंह तहसीलदार एवं नगरपालिका के अधिकारी भी मौजूद रहे।
 ज्ञात हो,नपा एवम जनपद कार्यालय की ओर से कई दिनों पूर्व से ही जनपद प्रांगड़ में बने मकान को हटाने,एवम दुकान,ठेले आदि को निर्धारित स्थान पर लगाने को कहा जा रहा था। इसको लेकर प्रचार प्रसार भी कराया गया। संबंधित दुकानदारों एवं ठेले वालों को नोटिस भी जारी किया गया था।चेताया गया था कि तीन दिनों के अंदर दुकानों को व्यवस्थित कर लें। ताकि जनपद प्रांगड़ पर अतिक्रममण की समस्या न रहे। बावजूद इसके कई स्थानों पर समस्या जस की तस रही। इसके बाद दोपहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई।
दोपहर बाद एसडीएम सुश्री अंजली द्विवेदी, सी ई ओ सुश्री सूचिता सिंह तहसीलदार एवम अधिकारी की अगुवाई में मुहिम की शुरूआत की गई। 
सर्वप्रथम जनपद प्रांगड़ परिसर के पीछे में अभियान चलाया गया। यहां पर रहायसी मकान एवम पर सड़क के किनारे चाय के ठेले लगाने वालों के खिलाफ  कार्रवाई की गई। कार्रवाई होते देख लोगों ने स्वयं ही अपने ठेले या दुकानें सड़क से हटा ली। इस मौके पर जो गुमटियां बंद मिली उन्हें जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने की खबर सुनते ही ठेले एवं रीवा रोड पर फल आदि की ठेले वाले दूकानदार स्वयं ही ठेले लेकर चले गए। यहां पर चाय दुकान वालों ने 0 सड़क तक दुकानें लगाई थी। जिन्हें हटाया गया। कई दुकानदारों ने सड़क पर लोहे के वटले भी बनाए थे। जेसीबी से सभी को हटा दिया गया।मध्यांचल बैंक के पास पान की दूकान को भी जेसीबी से हटाया गया। अमला विश्राम दास गुप्ता के घर तक पहुंचा। अतिकमण हटने के बाद सड़कों की सफाई भी की गई। एवं जनपद परिसर प्रांगड़ में कटीले तार भी लगवाए लगवाए गए एसडीएम सुश्री द्विवेदी जी द्वारा बताया गया कि नोटिस द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की गई। अभियान सतत जारी रहेगा। जहां जहां अतिक्रमण की समस्या है, वहां नोटिस जारी कर आगामी दिनों में कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन का प्रमुख सहयोग रहा।थाने की टीम मौजूद रही।


पूर्व में भी हुइ थी कार्रवाई
बता दें, नगर में पूर्व में भी कई दफा अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाए गए थे। तब स्थायी अतिक्रमण को भी हटाया गया। पक्के निर्माण भी तोड़े गए थे। रोड से पतरे भी हटवाए गए थे। सड़क पर लाइन डालकर वाहनों की पार्किंग भी लाइन के अंदर ही किए जाने की हिदयात दी गई थी। लेकिन कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही सभी हिदायतें एवं दिशा निर्देश भुला दिए गए। जनपद परिसर एवम रोड पर दोबारा अतिक्रमण करके दुकानें, ठेले आदि लगने लगे थे। दुकानों के आगे सामान एवं पतरे लगाकर भी अतिक्रमण किए गए हैं। इससे सड़क की चौड़ाई काफी कम प्रतीत होती है। इससे वाहनों को आने जाने में समस्याएं उठानी पड़ती हैं।सड़क पर पार्किंग की व्यवस्था न होने से वाहन जहां तहां खड़े रहते हैं।साथ ही कई दुकानों के आगे सामान भी रख दिए जाते हैं। इससे रास्ता बाधित होता है। अक्सर सड़कों पर निर्माण सामग्री भी पड़े रहते हैं। जिससे आवागमन में परेशानी होती है।


समझाइश देते नजर आए अधिकारी
दोपहर लगभग ढाई बजे अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक अमला एसडीएम कार्यालय से रवाना हुआ। एसडीएम सुश्री अंजली द्विवेदी एवम सीईओ सुश्री सुचिता सिंह सहित तहसीलदार भी कड़ाके की ठंडी में बिना वाहन के सड़क पर पैदल घूमकर लोगों को अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश देते नजर आए। एसडीएम सुश्री द्विवेदी ठंडी में परेशान होती रहीं। कार्रवाई में कुल 50 से अधिक कर्मचारी शामिल रहे। एक जेसीबी,की भी मदद ली गई।