*🎙सिंगरौली-ब्रेकिंग🎙*
अशोक मिश्रा की कलम से
*जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी ने लॉक डाउन में की आंशिक छूट*
*▪ *जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित समस्त रजिस्टर्ड दुकाने 5 दिन मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर (सैलून, ब्यूटी पार्लर एवं मदिरा दुकान) छोड़ सभी दुकाने खोलने के आदेश ▪जिले के नगरीय छेत्रों में नही लागू होगा यह आदेश, पूर्व की भांति ही अत्यावश्यक सामानों की खुलेंगी दुकाने।*
*▪ये सभी दुकानें पूर्व आदेश की भाँति सप्ताह में 5 दिन सुबह 10 से 4 खुलेंगी* *मंगलवार और शुक्रवार को बंद रहेंगी*
*▪सभी प्रतिष्ठानों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाइजर का उपयोग और पूर्व आदेश का पालन करना होगा*