इंदौर और भोपाल पुलिस से सतना पुलिस को सीख लेनी चाहिए

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*सतना पुलिस को भोपाल और इंदौर में हुई गलतियों से लेना चाहिए सीख*
*सतना-* पुलिस के द्वारा उठाये गए कदम सराहनीय है जो जनता के हित में भी है । किन्तु सतना पुलिस को भोपाल और इंदौर की गलतियों से सीख लेकर स्वयं की सुरक्षा को भी अत्यंत गंभीरता से लेने की आवश्यक्ता है । 
देखने में आ रहा है कि कई प्रदेशो से लोग लगातार जिलो की सीमा में प्रवेश कर रहे है और वो सबसे पहले पुलिस के ही संपर्क में आते है । साथ ही वरिष्ट अधिकारीयों के आदेश के परिपालन में मैदान में भी तैनात होते है, साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए भी प्रयासरत है जिनकी गिरफ्तारी के लिए उनके घर या अन्य स्थानों में जाकर सीधे संपर्क में आने की संभावनाएं अधिक होती है । लेकिन देखने मे आ रहा कि सतना पुलिस खुद कि जान जोखिम में डालकर अपनी सुरक्षा में एहतियात नही बरत रही है । छोटे पुलिस कर्मी की व्यक्तिगत न ही कोई विशेष सेनिटाइज की व्यवस्था है और न ही उनके सुरक्षा की । उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली सरकारी गाड़िया भी समय पर सेनिटाइज नही हो रही है । जिससे इन पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है ।
इसी प्रकार लॉक डाउन के चलते पुलिस की कार्यवाही के दौरान मोटरसाइकल और चार पहिया वाहन रोक कर स्वयं उसे चलाकर थाने पहुँचाया जाता है और फिर गाड़ी छुड़वाने के लिए लोगो का हुज़ूम थाने में जमा हो जाता है ।
पुलिस कर्मी सीधे इन वाहन स्वामियों के संपर्क में आते हैं । चूँकि पुलिस की चुस्ती की वजह से आम आदमी तो सुरक्षित होता है किन्तु पुलिस को भी स्वयं की सुरक्षा में एहतियात बरतने की आवश्यक्ता है । ताकि खुद और अपने परिवार को इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचा कर अपनी सेवाएं दे सके । ताकि भोपाल, इंदौर जैसे पुलिस के हालात यहां तैयार न हो ।
*जिले के मुखिया को इस बात पर विचार करना चाहिए ताकि वो स्वयं को और अपनी टीम को सुरक्षित रख पाये ।* की कलम से


 


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image