27 अप्रैल से बंद रहेंगी किराना सब्जी सहित सभी दुकानें जिला प्रशासन ने जारी किया total lock down का आदेश

💥 *बड़ी खबर*💥


अशोक मिश्रा की कलम से


*27 अप्रैल तक बंद रहेंगी किराना, सब्जी सहित सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया टोटल लॉक डाउन का आदेश*
मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज रात से 27 अप्रैल तक जिले में टोटल लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है। इस दौरान जिले में किराना और सब्जी की दुकानें भी बंद रहेंगी। वहीें, जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे। बताया जा रहा है​कि इस दौरान ठेले में सब्जी बेचने वालों और दूध व्यापारियों को छूट दी गई है। सुबह 6 से 8 और शाम 6 से 8 बजे तक दूध की बिक्री की जा सकेगी। जबकि ठेला संचालक सब्जी विक्रेता ही सब्जी का वितरण कर सकेंगे। यह आदेश कलेक्टर भरत यादव ने जारी किया है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image