नियम को ठेंगा दिखा सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहन विराट वसुंधरा सिंगरौली ब्यूरो अवनीश तिवारी

नियम को ठेंगा दिखा सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहन


विराट वसुंधरा सिंगरौली ब्यूरो
अवनीश तिवारी


सिंगरौली। शहर की सड़कें ओवरलोड वाहनों के कब्जे में है। यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते हुए ओवरलोड वाहन सरपट सड़कों पर दौड़ रहे हैं।  शहर में भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद सरेआम भारी-भरकम वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं। इस कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार होकर अपनी जिदगी गवां रहे हैं। जिले में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं आम हो गयी हैं। मरने वालों में ज्यादातर हादसे ओवरलोड तथा तेज रफ्तार वाहनों के कारण हुए हैं। 


जिले में नये एसपी ने पदभार लेते समय सख्त हिदायत दी थी कि जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर हर हाल मे रोक लगनी चाहिए इसके बावजूद भी यातायात विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्यवाही देखने को नहीं मिली। यातायात विभाग की उदासीनता के चलते शहर में तेज रफ्तार तथा ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से सड़कों को रौंद रहे हैं। 


जिले के ऐसे कई स्थान हैं जहां आये दिन जाम लगता है इसके बावजूद भी यातायात विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है। जिला मुख्यालय के तुलसी मार्ग, माजन मोड़, नवानगर चौराहा सहित मोरवा के विभिन्न जगहों पर आये दिन जाम लगता है परन्तु जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने हुये हैं। जिले में यातायात की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नये यातायात प्रभारी को कमान सौंपी गयी है लेकिन कमान मिलने से लेकर अब तक ऐसी कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली जिससे जिले की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। 


मुख्य मार्गों से होने वाली कोयला वाहनों की आवाजाही भी जिले में एक बड़ी मुसीबत है।  शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी कोयला लोड हैवी वाहन तेज रफ्तार मे फर्राटा भरते मुख्य मार्गों से चलते हैं। जो जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का कहीं न कहीं कारण बनते जा रहे है ।