एसआईटी जांच  कराने की मांग को लेकर गृह मंत्री के नाम पत्रकारों ने सौंपा पत्र 

 


एसआईटी जांच  कराने की मांग को लेकर गृह मंत्री के नाम पत्रकारों ने सौंपा पत्र 

 

अनूपपुर। प्रदीप मिश्रा-8770089979
 


मौजूदा समय में पत्रकारों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार दर्ज किए जा रहे अपराधों को लेकर  पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है  बिना जांच विवेचना के  किसी भी मामले में  पत्रकारों के विरुद्ध  तत्काल मामला  पंजीबद्ध कर लिया जा रहा है जबकि  सरकार का स्पष्ट निर्देश है  किसी भी पत्रकार के विरुद्ध  मामला पंजीबद्ध करने से पहले पुलिस विभाग के  उच्च अधिकारियों से  जांच कराई जाए  लेकिन अधिकांश मामलों में  पुलिस  सारे नियमों को दरकिनार करते हुए  पत्रकारों को निशाना  बना रही है कुछ दिन पहले  शहडोल जिले के  सोहागपुर थाना क्षेत्र में जिले के पत्रकार अजय मिश्रा और किशोर सोनी के विरुद्ध कोयला चोरी के मामले में अपराध दर्ज किया जाता है इसकी खबर समाचार पत्रों के माध्यम से सामने आई तो पीड़ित पत्रकार अपनी फरियाद लेकर न्यायिक जांच के लिए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को आवाज लगाई है पत्रकार अजय मिश्रा का कहना है कि उन्होंने सोहागपुर क्षेत्र के कुछ कोल माफियाओं की गाड़ियां अवैध कोयले से भरी पकड़ वाई थी और इस मामले को लेकर समाचारों का प्रकाशन भी किया था जिसके बाद से कोल माफिया और उससे जुड़े पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी पत्रकार को निशाना बनाने की ठान ली और एक दूसरे कोयला चोरी के मामले में पत्रकार को ही आरोपी बनाकर उसकी कलम को दबाने का प्रयास शहडोल जिले की पुलिस कर रही है पत्रकार के विरुद्ध की जा रही इस तरह की कार्रवाई के विरोध में अनूपपुर जिले के  पत्रकारों ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री के नाम अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा पत्र सौंपकर एसआईटी टीम गठित करने तथा न्यायिक जांच कराने की मांग की है पत्रकारों ने अपने पत्र के माध्यम से मांग किया है कि इस पूरे मामले की एसआईटी टीम गठित कर जांच कराई जाए  अनूपपुर जिले के पत्रकारों ने पूरे मामले की सूक्ष्म  जांच एसआईटी टीम गठित कर कराने की मांग की है

Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image