सिंगरौली विधायक ने विधायक निधि से नगर निगम को प्रदान किये दस पेयजल टैंकर
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामलल्लू वैश्य के द्वारा विधायक निधि से क्रय किये गये 10 नग वाटर टैंकर नगर पालिक निगम सिंगरौली को विधिवत पूजा अर्चन का सौप गया। इस अवसर पर विधायक श्री वैश्य ने कहा कि इन टैकरो के माध्यम से आम लोगो तक वार्डो में पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे नगर निगम को सहूलियत होगी। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्षत चंन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद रजनीश कुमार पाण्डेंय, विजय वैश्य, सहित नगर निगम के राजस्व अधिकारी आरपी वैश्य, सहायक यंत्री एवं वाहन प्रभारी प्रवीण गोस्वामी, आरपी शर्मा, सहित समाजसेवी राम बृज चौरसिया, एलपी वैश्य, आदि उपस्थित रहे।