माफिया के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें - कलेक्टर रीवा।
रीवा 26 दिसंबर 2019. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जिले के समस्त माफिया का तत्काल सूचीकरण कर इनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में माफिया की पहचान कर उनका सूचीकरण किया जाय और उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि जिले में संगठित होकर अपराध करने वाले, बदमाश एवं दबंग लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। कलेक्टर ने कहा कि कलेक्ट्रेट में तुरंत शिकायत पेटी लगाकर आमजन से माफिया के विरूद्ध शिकायतें आमंत्रित की जाय। कोई भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट में आकर शिकायत पेटी में माफिया का नाम की सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा कि नदी के किनारे एवं नालों पर ग्रीन बेल्ट में निर्मित किये जा रहे भवनों एवं मल्टीस्टोरी का निर्माण करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाय।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आबिद खान, अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी, सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत, समस्त एसडीएम सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
माफिया के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें - कलेक्टर रीवा।