अनुशासित रहकर ही चुनौतियों का सामना किया जा सकता है – जीतू पटवारी।





 

विराट वसुंधरा/खुमान कुशवाहा 

        रीवा । अनुशासन में रहकर ही कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिये एकाग्रता, तन्मयता व परिश्रम आवश्यक है। उक्त आशय की बातें प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा में युवा संवाद कार्यक्रम में कहीं। 

छात्रों से रूबरू होते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्रों के प्रश्नों के जबाव दिये। उन्होंने कहा कि हमारे देश में गुरू शिष्य परंपरा रही है। गुरू का स्थान भगवान से भी ऊपर है अत: गुरूओं के सम्मान से ही सफलता व विनम्रता मिलती है। श्री पटवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधि को जनता का सेवक होना चाहिए तथा मानवता का स्थान सबसे ऊपर रखना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि मीडिया के संपर्क में रहें व नित नवीन सूचनाओं व जानकारियों से अवगत होते रहें। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार व मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है। लोगों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा मिले। खेल-कूद, सेना, पुलिस व अन्य क्षेत्रों में जाने वाले विद्यार्थियों के लिये प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित हो। स्मार्ट कक्षाओं का संचालन कर आई पैड, ई-बोर्ड व लर्निंग लायब्रेरी के माध्यम से अत्याधुनिक सुविधा संपन्न बनाने का कार्य महाविद्यालयों में किया जा रहा है। शासन स्तर से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को लायब्रेरी से नि:शुल्क पुस्तकें प्रदाय की व्यवस्था भी शीघ्र ही करायी जायेगी। 

इससे पूर्व प्राचार्य डॉ. रामलला शुक्ल ने महाविद्यालय में बालक एवं बालिकाओं के लिये छात्रावास की स्थापना व रिक्त पदों की पूर्ति सहित स्ववित्तीय पाठ्यक्रम की स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने की ओर मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये। इससे पूर्व उन्होंने भारत माता प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय में वर्ष भर में हुई गतिविधियों की चित्र विथिका का शुभारंभ कर अवलोकन किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने 80 लाख रूपये की लागत से बने आकदमिक भवन का लोकार्पण किया तथा परिसर में वृक्षारोपण किया। 

कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल, विधायक कुणाल चौधरी, महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी, समाजसेवी गुरमीत सिंह मंगू, त्रियुगी नारायण शुक्ल, पूर्व विधायक रामगरीब वनवासी, राजेन्द्र मिश्रा, कलेक्टर बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, बृजेन्द्र शुक्ल, अनिल सिंह पिंटू सहित जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राध्यापक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




 


 

Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image