*💥जबलपुर धमाका💥*
अशोक मिश्रा की कलम से
जबलपुर सेना ने किया सम्मान,कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगे सफाई कर्मियों,पुलिस कर्मियों और कोरोना पुलिस फाइटर्स का सेना के अधिकारियों ने किया सम्मान,कैन्ट क्षेत्र में सेना के अधिकारियों ने फूल वर्षा के साथ ताली बजा कर किया सभी का सम्मान,सम्मान कार्यक्रम में कैन्ट बोर्ड के अधिकारी और नेता रहे मौजूद,सम्मान कार्यक्रम में सेना के बैंड ने भी सभी के लिए बजाई देश भक्ति सम्मान धुन,सेना के अधिकारियों ने सभी का बढ़ाया हौसला,सम्मान पाकर कोरोना से रक्षा कर रहे सभी लोगो मे दिखी खुशी की लहर,,,