संदिग्ध आचरण के चलते आरक्षक निलंबित

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*संदिग्ध आचरण में आरक्षक निलंबित*
सतनाDG📡 सिविल लाइन में पदस्थ आरक्षक मनोज सिंह बघेल को एसपी रियाज इक़बाल ने निलंबित किया है। पता चला है कि कोलगंवा क्षेत्र की शराब दुकान में चोरी से जुड़ा है मामला। दुकान के पास से 4 पेटी शराब बरामद करने के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट सूचना नहीं देने पर हुई कार्यवाही। आरक्षक धीरेन्द्र सुब्बा और राजीव पटेल भी की भूमिका भी जांच के दायरे में।