Police को मिली बड़ी सफलता, नफर चोर पुलिस के गिरफ्त में

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*प्रेस नोट* *दिनांक 01/05/2020*


*थाना सभापुर जिला सतना (म.प्र)*


*पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में की गई कार्यवाही*


*थाना सभापुर को मिली बड़ी सफलता,तीन नफर चोर सभापुर पुलिस की गिरफ्त में*


*चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मशरूका समेत बरामद,चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित दो अन्य सतना शहर से चोरी किए गए मोटरसाइकिल भी बरामद*


*आरोपियों के खिलाफ धारा 380 34 आईपीसी एवं धारा 41(1-4) जा.फौ एव 379 ता.हि के तहत कार्यवाही*


*घटना विवरण*:
दिनांक 29/04/20 को सूचना कर्ता गंगा प्रसाद त्रिपाठी कोटेदार ग्राम पचली कला थाना सभापुर द्वारा रिपोर्ट की गई की दिनाँक 28/04/20 को 10.00 बजे रात 3 अज्ञात चोर तीन बोरी चावल शासकीय उचित मूल्य दुकान पचली कला से चोरी कर मोटर सायकल से ले गये है की रिपोर्ट किया जो थाना सभापुर में अपराध क्र. 62/20 धारा 380,34 ता.हि पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलास किया गया जो संदेही 
01. अकील खान पिता सलामत खान उम 26 साल निवासी तुर्कहा थाना सभापुर जिला सतना म.प्र।
02. धीरेन्द्र कुमार उर्फ बालकृष्ण तिवारी उर्फ डी.के पिता स्व. रामराज त्रिपाठी उम 25 साल निवासी डामहाई थाना सभापुर जिला सतना म.प्र।.
03.संजय खान पिता स्व. रज्जाक खान उम 38 साल निवासी आदर्श स्कूल के पास रीवा थाना सिविल लाईन जिला रीवा म.प्र.।
से दिनांक 30/04/20 को पूछताछ की गई जो इनसे चोरी गया चावल 01.01 बोरी एव घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक MP 17 MV 6105 एव पूर्व में तीनो आरोपियो दवारा सतना शहर से मोटर सायकल अपाची लाल रंग की जिसका इन्जन नं. E 3227775 चेचिस नं. B 3206277 संजय खान से एव हीरो मोटर सायकल काली रंग की जिसका इन्जन नं. HA10AG JHE15898 एव चेचिस नं. MBLHARO TOJHE14077 धीरेन्द्र कुमार से जप्त की गई है जप्त सुदा मोटर सायकल के संबंध मे आरोपी गणो के विरूध प्रथक से धारा 41(1-4) जा.फौ एव 379 ता.हि के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया न्यायालय पेश किया गया है।


*गिरफ्तार चोरों का नाम एवं पता*:
01. अकील खान पिता सलामत खान उम 26 साल निवासी तुर्कहा थाना सभापुर जिला सतना म.प्र।
02. धीरेन्द्र कुमार उर्फ बालकृष्ण तिवारी उर्फ डी.के पिता स्व. रामराज त्रिपाठी उम 25 साल निवासी डोमहाई थाना सभापुर जिला सतना म.प्र।.
03.संजय खान पिता स्व. रज्जाक खान उम 38 साल निवासी आदर्श स्कूल के पास रीवा थाना सिविल लाईन जिला रीवा म.प्र.।


*जब्त सामग्री*: 2 बोरी चावल एवं 3 नग मोटरसाइकिल।


*सराहनीय भूमिका*:
सराहनीयभूमिका  SI एन.पी. मिश्रा,ASI  के. के. द्विवेदी Hc अजीत कुमार, आरक्षक गेंद राव सलामे,संजय, शरद मिश्रा प्रह्लाद सिंह,रूपकिशोर एवं DIAL 100 चालक लोकेंद्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।