मिले खून मेरा तुम्हारा तो खून बने हमारा:आकाश राहुल गुप्ता।

मिले खून मेरा तुम्हारा तो खून बने हमारा:आकाश राहुल गुप्ता।


सतना। आज हमारे जीडीओ संस्था के युवा समाजसेवी आकाश गुप्ता नवस्ता के द्वारा 400वा रक्तदान कर जरूरतमन्दो की मदद कर के इस मुहिम को बढ़ते हुए आज राहुल गुप्ता राज जो रायपुर के रहने वाले है। इन्होंने अपने जीवन का दूसरा रक्तदान कर के मरीज आशा गुप्ता की जान बचाई आशा गुप्ता जी का ऑपरेशन हुआ जिससे उनको ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ी सतना ज़िला अस्पताल में जिससे शुभम गुप्ता और अभिषेक लकी गुप्ता ने कॉल किया आकाश गुप्ता को तो आकाश ने अपने जीडीओ सदस्य राज गुप्ता से बात की और पूरी बात बताये की आशा गुप्ता जो टुकुरिया टोला की रहने वाली है उनका ऑपरेशन हो रहा है उनको ए पॉजिटिव ब्लड की सख्त आवश्यकता है आकाश ने बताया कि जबकि राज गुप्ता ने 2 महीना पहले ही ब्लड अपना एक जरूरतमंद मरीज को अपना रक्तदान देकर जीवन बचाया था लेकिन आज उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर ऐसी संकट घड़ी ऐसी महामारी करोना की बीमारी लॉकडाउन में आज राज अपना रक्तदान कर एक महिला की जान बचाई।राहुल ने बताया कि अगर आपको लगता है कि आपके पास दान देने के लिए कुछ भी नहीं है। तो जरा सोचिये आपके पास सबसे मूल्यवान संसाधन है जिसे दान करने से किसी की भी जिंदगी बच सकती है, जी हां वह है रक्तदान।और आकाश गुप्ता ने बताया  रक्तदान जरूरी है भाई नहीं आती इससे कोई कमजोरी। राज आपको भगवान हमेशा खुश रखे। मौजूद युवा साथी मनीष गुप्ता, विवेक गुप्ता,अंकित गुप्ता (यन.एस.यू.आई),उपस्थित रहे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
*व्यापारियों की समस्या का भी निदान हो   :: तीरथ प्रसाद गुप्ता* 
Image