मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए कर्ज Corona वायरस से ज्यादा खरनाक

*हे सरकार कोरोना मर्ज मध्यमवर्गीय परिवारो के लिये, कर्ज वायरस से ज्यादा खतरनाक है ?*


अशोक मिश्रा की कलम से
 
यह बात किसी के लिये कहानी हो सकती है !  समाचार पत्रो के लिये खबर हो सकती है  ! ईलेक्ट्रनिक मिडिया के लिये  ब्रेकिंग न्युज हो सकती है ! नेताओ के लिये बकवास हो सकती है ! गरीबो की आवाज हो सकती है ! जरुरतमंद के लिये मदद की गुहार होसकती है !  जो जिस रुप मे पढना चाहे पढ सकता है ! ये एक कटु सत्य है !
*हे सरकार*
गरीबो को आनाज, सिलेन्डर , 500 रु  दिया ? कितनो को मिला पता नही ? सरकारी अाकडे जरुर बन रहे है  और बन जायेगे? भ्रष्टाचार कितना होगा ? जांच होगी ईस पर भी संशय है ?  ईस महामारी मे रोज कमाने, वाले,  रिक्सा चलाने वाले, पान वाले , कपडा बेचने वाले , अन्य  दुकानदार, व्यापारी,छोटे व्यापारियो   का परिवार जिनका न तो गरीबी रेखा मे नाम है ! न तो बहुत बडा व्यापार है ! ईस लाक डाउन के खत्म होने के बाद ऐसे परिवार का जीवन बदल जायेगा ! ऐसे परिवारो की आधी पुजीं( रकम ) ईनकी होती है ! आधी व्यापारियो की होती है ! दुकानो मे अधिकतर माल आधा - आधा होता है ! अब परिवार किस्त ,किराया, विजली बिल , किराना,बच्चो की फीस, ड्रेस, कापी किताब, दुध, सब्जी, दबाई , व्यापरियो का पैसा कैसे देगा ? ईनका पैसा नही देगे तो व्यापार कैसे करेगे ? परिवार कैसे खिलायेगे ?  क्योकी ये हर परिवार की कहानी है ! आज  ईस संकट की घडी मे ईस कोरोना महामारी से पडोसी, परिवार ,मित्र, सब पिडित है ! सरकार कहती है दुकान ,घर का किराया मत लेना ! स्कुल वाले फीस के लिय परेशान न करे !निजी बैक किस्त के लिय परेशान न करे ! और पता नही सरकार के क्या क्या आदेश है ?  सरकार की सुन कौन रहा ? Emi  के निजी कम्पनी गुर्गे  फोन कर किस्त जमा करने के लिय धमका रहे है ! मकान ,दुकान मालिक किराये के लिय दबाब बना रहा है ! न दे पाने की स्थिति मे खाली करने का फरमान सुना रहा है ! ब्याज के लिय सुदखोर धर पहुच कर धमकी दे रहे है ! चेक कोर्ट मे लगाने धमकी दे रहे है !  दो महिनो से काम बंद है ! दुकान बंद है कब तक बंद रहेगी पता नही ?  जमापुजी खा रहे है ! आगे  लाक डाउन खुलता है तो दुकान खुलेगी लेकिन ग्राहक गायब रहेगे ?  क्योकी पैसा तो है ही नही ? क्योकी हर परिवार की कहानी यही है !  व्यापारी पैसो की मागं करेगा,  कर्ज दर घर पहुचेगे !  बैकं किस्त के लिय परेशान करेगे ! सरकार गरीब के नाम पर आकडे बना रही है ? नेता जी एक समय का भोजन दे कर वाहवाही लुट रहे है ? समाज सेवी एक किलो आटा, चावल देकर गरीब का मजाक उडा रहा है ?  ईन्हे कौन बताये की एक टाईम के लिय चार पुडी आचार देने से भुख नही मरती साहब !  शाम को हमे जुठन ही खानी पडेगी ! पार्टी कार्यकर्ता मदद के नाम फेसबुक ,वाटशाप पर वायरल कर रहे है ! गरीबी का मजाक उडा रहे है !  आपने आप को नेता जी के सामने पहली पक्ति मे खडे होने की होड मची है! लेकिन आज माध्यमवर्गीय परिवार एक अनुमान के मुताबिक डेढ लाख से  2 लाख के बीच कर्ज दार हो गया  है हर महिने प्रति परिवार के ऊपर 50 हजार से 75 हजार रु का कर्ज बढ रहा है ! कमाई जीरो है ! ऐसे ही एकाध महिने और चला तो ऐसे परिवार कर्ज के बोझ तले दब जायेगे ! कभी उभर नही पायेगे ! जल्द  सरकार ने आर्थिक रुप से ऐसे परिवार ,दुकानदारो की 8000 रु प्रति परिवार एवं  5 लाख रु की आसान रुप से लोन दे कर मदद नही की तो ऐसे  परिवार की भुखो मरने की नौमत आ जायेगी ? भुख से नही मरेगा तो मनसिक रुप से कर्ज वाले मार देगे ? पैसो के लिय ,अपने परिवार को पालने के लिय  शायद लोग  लुट , चोरी, राहजनी, डैकैती , हत्या , जैसे संगीन अपराध करने से पीछे नही हटेगे ? अपराधो के मामलो की बाढ आ जायेगी ? समय रहते जागे सरकार ?


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image