मोरवा थाना अंतर्गत कबाड़ कारोबारी सक्रिय
लॉक डाउन में झाड़ियों एवं कचड़ों में छुपा रहे कबाड़
लॉक डाउन खुलते ही कबाड़ होगा पार, पुलिस को भी जानकारी फिर भी मौन
*विराट वसुंधरा अशोक मिश्रा
-------------------------–----------–---
सिंगरौली।।मोरवा थाना के क्षेत्र में इन दिनों अवैध कारोबारी बेखौफ होकर कोयला कबाड़ डीजल आदि के अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे हैं जिसमें पुलिस की संदिग्ध भूमिका बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी पद ग्रहण करने के साथ ही अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को ही हिदायत दिया था और कई थाना क्षेत्रों में अवैध कारोबार पर अंकुश लगा भी है लेकिन मोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक की बातों को नजरअंदाज करते हुए मोरवा एक ऐसा थाना है जहां दिनों दिन अवैध कारोबार करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं मोरवा थाना क्षेत्र में अधिकांश एनसीएल का भाग होने से यहां पर अवैध कारोबारियों का शरणार्थी बन गया है जहां पर लोग बेखौफ होकर अवैध कारोबार को गति देते हैं शाम होते ही कोयला क्षेत्र में कबाडियों का आतंक बढ़ जाता है उन को सुरक्षा देने का कार्य परियोजना में कार्यरत सुरक्षा एजेंसी एवं पुलिस भी भरपूर संरक्षण दे रही है इसी तरह कबाड़ का अवैध कारोबार भी चल रहा है इसके साथ ही क्षेत्र में परियोजना के खदान क्षेत्र में डीजल चोरों का भी आतंक बना हुआ है कहने को तो पुलिस पूरी रात गश्त करती है लेकिन बताया जाता है कि पुलिस भी नजरअंदाज कबाड़ कारोबारियों को कर रही है
कबाड़ियों पर कब होगी बड़ी कार्यवाही या सिर्फ खानापूर्ति
दिखावा के लिए तो जिले के हर थानों में छोटी-छोटी कार्यवाही देखी जाती है, कबाड़ियों के गुर्गो को पकड़ा जाता है लेकिन जो कबाड़ियों का संरक्षण करता है, और कबाड़ियों का मालिक है उसे क्यों नहीं गिरप्तार किया जाता है , क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि कबाड़ियों के गुर्गों को गिरफ्तार कर दिखावे के लिए कार्रवाई कर दिया जाता है लेकिन असलियत जो कबाड़ी का काम करता है उस पर कार्यवाही नहीं होता इससे कबाड़ी कारोबारियों के हौसले बुलंद होते हैं और अवैध कारोबार को अंजाम देते हैं। उनके गुर्गो पर कार्यवाही करके खाना पूर्ति हो जाती है। सवाल यही है कि जिस तरह से झाड़ियों में और कचड़ों में कबाड़ को अभी छुपाया गया है इसका पता लगाकर पुलिस कार्यवाही करें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन कारोबारियों को पुलिस का संरक्षण भी है लॉक डाउन खत्म होते ही कबाड़ सीमा पार हो जाएगा।।
मोरवा क्षेत्र में जिस तरह से कोयला कबाड़ डीजल के नाम से चर्चित क्षेत्र है कहीं ना कहीं अब यह संकेत भी देने लगा है कि अवैध कारोबारियों को संरक्षण भी देने वाले खाकी के सिपाही ही हैं इन्हें सिर्फ अब लाल पीली गुलाबी नोटों की लालसा ने इन्हें इतना जकड़ लिया है कि अपना कर्तव्य का पालन करना भी भूलने लगे हैं।।