दुल्हन ने दुल्हन से वीडियो कॉलिंग कर की शादी

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*लाकडाउन का असर सतना के दूल्हे ने बरेली की दुल्हन से वीडियो कॉल पर रचाई शादी*


*🔹सतना:-* आईआईटियन अविनाश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान 'स्टे होम स्टे सेफ' से इतना प्रभावित हुए कि कोरोना लॉकडाउन में देश की पहली 'वेडिंग फ्रॉम होम' करके न केवल मिशाल कायम कर दी बल्कि अन्य लोगों के लिये भी नये पैटर्न की डिजिटल शादी की राह खोल दी। मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत बरेली की दुल्हन कीर्ति के साथ अपने तरह की पहली डिजिटल शादी में जब उन्होंने गाजियाबाद में फेरे लिये तो इसके गवाह 10 देशों के 200 अतिथि बने। वीडियो कॉल एप के जरिये शादी की सभी रस्में पूरी की गई। एप के जरिये सतना और बरेली से दूल्हा दुल्हन के माता पिता ने सभी रस्में पूरी किये तो मुंबई से पंडित ने शादी के मंत्र पढ़े।