*💥 covid - १९ स्क्रीनिंग की समस्या से जूझते रीवा जिले के लोग,लॉकडाउन तोड़ने को हुए मजबूर💥*
*●सी एम् एच ओ आर एस पांडेय हुए भूमिगत,जनप्रतिनिधि हुए लापता~*
🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸
*••मामला विछिया हॉस्पिटल रीवा के स्क्रीनिंग का:-*
👉रीवा जिले के बिछिया हॉस्पिटल में रीवा जिले के जनता के बीच covid- १९ की स्क्रीनिंग की समस्या गहरा गई है। लोगो की भीड़ नियंत्रण करने या कराने की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है,एक ओर जहां पूरा देश Corona जैसे महामारी से जूझ रहा है,नित दिन नये नये नियम जारी हो रहे हैं,वहीं बिछिया हॉस्पिटल में आज पाच दिनों से लगातार लॉक डाउन का उलंघन हो रहा है,किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की जिम्मेदारी नहीं देखने को मिल रही है, लॉकडाउन तोड़कर फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने के आदेश को भी तोड़ना पड़ रहा है। रीवा जिले की जनता covid- १९ की स्क्रीनिंग लिए भीड़ लगा रहे हैं। यहां उमड़ी भीड़ पर प्रशासन को अपनी नीद खोलना चाहिए,साथ ही संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी को तुरंत दंडित करना चाहिए। नेता प्रतिनिधि से लेकर सरकारी पदाधिकारी ऐसे समय में भी मौन बैठे है। क्या चाहता है प्रशासन आखिर क्यों नहीं किया जा रहा लॉक डाउन का पालन,क्या प्रशासन इस महामारी में रीवा के जनता के साथ साथ उन सभी कर्मचारियों की जान जोखिम में डालना चाहते हैं जो अपना घर परिवार बच्चो को एक तरफ रखकर इस महामारी में अपनी ड्यूटी दे रहे है।और स्वयं अधिकारी मलाई खाने के आदी हो गए हैं।ये लापर वाही रीवा जिले के साथ नहीं बल्कि पूरे देश के साथ है। कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का भय छोड़कर लोग स्क्रीनिंग के लिए भीड़ लगा रहे हैं। लेकिन मेडिकल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों से दूर भागते हुए नजर आ रहे है,साथ ही प्रशासनिक अमला का भी कही अता पता नही चल रहा। जिम्मेदार प्रशाशनिक अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराते हुए अभिलाषा रखते हैं की अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
*✍️अशोक मिश्रा रीवा*