वन रक्षक सहित तीन अन्य पर भालू का हमला सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


सिंगरौली माड़ा थाना के मलगो गांव में भालू का हमला,वनरक्षक सहित 3 अन्य ग्रामीण बुरी तरह घायल माड़ा पुलिस मौके पे मौजूद पूरे गांव में दहसत का माहौल घायलों को माडा स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती जहां से उन्हें जिला अस्पताल किया गया रेफर