सिलपरा नहर में डूबे युवक की तलाश जारी

*रीवा- बिछिया*


अशोक मिश्रा की कलम से


बिछिया थाना क्षेत्र के सिलपरा नहर मे डूबे युवक की तलाश अभी जारी, सुबह से गोताखोर सर्च मे जुटे हुए हैं,
अभी तक नहीं मिला डूबे हुए युवक का  शव, 
ज्ञात हो कि विगत दिनो ग्राम भटलो निवासी 18 वर्षीय ऋषभ उर्फ कल्लू पिता बबलू सिंह परिहार रविवार की दोपहर आधा दर्जन युवकों के साथ नहर में नहाने उतरा था,  जो नहर के गहरे पानी में समा गया था, और तेज बहाब मे बह गया, सुबह से युवक की तलाश करने पुलिस का रेस्क्यू जारी है,


*सर्चिंग के दौरान नहर मे पुलिस को एक अन्य व्यक्ति की मिली लाश,*
पुलिस द्वारा युवक के सर्च के दौरान ही सिलपरा नहर मे एक 15 से 20 दिन पुरानी लाश मिली है, जिसे बरामद कर पुलिस तफ्तीश मे जुट गई है।