श्रमिक नेताओं द्वारा अल्ट्राटेक कम्पनी शुरू करने की माग

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*श्रमिक नेताओं ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी शुरू कराने की मांग*
*♦️रीवा:-* जेपी पुरम स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के सीटू श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने श्रमिक हितों को देखते हुए सीमेंट कंपनी के प्लांट को शुरू करने के आदेश देने की मांग कलेक्टर से की है, श्रमिक नेताओं ने बताया कि लांक डाउन हो जाने के कारण हजारों श्रमिक कंपनी के अंदर कालोनियों में फंसे रह गए थे, जो महीनों से बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, रीवा जिले में अभी तक कोई एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण से प्रभावित नहीं मिला है, और फैक्ट्री के अंदर तथा आसपास के गांव में ही इतने श्रमिक है, कि कंपनी का उत्पादन कार्य शुरू हो सकता है, मुख्यमंत्री जी ने भी कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ाई जीतने में जो रणनीति तय की है, और कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं, उसके अनुसार भी सीमेंट कंपनी को शुरू किया जा सकता है, श्रमिक नेताओं ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी श्रमिक स्वयं करेंगे जो भी कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव के सुरक्षात्मक निर्देश जारी किए गए हैं, उसका पालन अक्षरश: किया जावेगा। प्रशासन को इस बात की शिकायत नहीं मिलेगी कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है।
सीटू यूनियन के श्रमिक यूनियन अध्यक्ष बसंतलाल सिंह, महासचिव रामाशीष मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेश सेन, सचिव अजीत पटेल, अशोक वर्मा आदि नेताओं ने जिला कलेक्टर से मुख्यमंत्री जी के आदेशों के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी को शुरू किए जाने की अनुमति देने की मांग की है तथा श्रमिक नेताओं ने कहा कि सरकार के जो भी आदेश कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए हैं, उन सब का अक्षरश: पालन फैक्ट्री संचालन के समय सभी श्रमिक कर्मचारी करेंगे। श्रमिकों को बेरोजगारी से उबारा जा कर उनके परिवार को रोजी रोटी की व्यवस्था कराने की दिशा में सीमेंट फैक्ट्री को संचालित कराना जनहित न्याय हित एवं विधि सम्मत है, श्रमिक नेताओं ने कहा कि कंपनी प्रबंधन फैक्ट्री चलाने को तैयार है, किंतु जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिल पाने के कारण फैक्ट्री नहीं चला रहे हैं, जिससे श्रमिकों के साथ ही साथ फैक्ट्री को भी करोड़ों का नुकसान भोगना पड़ रहा है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image