शरफिरॉ को समझाने के लिए पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*सिरफिरों को समझाने के लिए रीवा पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका*


कोरोना वायरस को लेकर  पुलिस द्वारा आम जनता से आए दिन अपील की जा रही थी कि लोग घरों पर रहे परंतु कोई ना कोई बहाने से लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे थे इसको लेकर पुलिस ने कई बार सख्ती भी दिखाई परंतु इसके बावजूद  कोई खास असर नहीं दिखा,,,आपको बता दें कि इस महामारी कोरोना वायरस की वजह से कई पुलिस एवं चिकित्सक अपनी जान तक गवां चुके हैं,, परंतु कुछ असामाजिक तत्व इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिनकी अकल ठिकाने लगाने आज पुलिस ने नाटकीय रूप से एक एंबुलेंस को कोरोना संक्रमित बताकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों को पकड़कर इसी एंबुलेंस में बैठाया जाने लगा,,, जैसे ही उनको कोरोनावायरस का डर दिखने लगा तो वह रोते नजर आए एवं पुलिस से अपने गलती की मॉफी भी मांगनें लगे,,,इसके बाद उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।


*पुलिस का यह प्रयास सिर्फ इतना है कि लोगों को लॉकडाउन का पालन कराया जाए जिससे वह घर में रहे और कोरोना जैसी महामारी से बच सकें।*


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image