सीएम शिवराज अपनी थाली सार्वजनिक करें... शिव सिंह

सीएम शिवराज अपनी थाली सार्वजनिक करें... शिव सिंह
==================
 23 अप्रैल 2020...  जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते  समूचा देश सहित मध्य प्रदेश विगत एक माह से लॉकडाउन है प्रदेशवासी घरों में कैद हैं ऐसे हालातों पर प्रदेश का गरीब मजदूर मध्यमवर्गीय परिवार बेसहारा अनाथ विकलांग भूमिहीन खेतिहर मजदूर  अंत्योदय योजना पात्र बीपीएल धारी फेरीवाले रिक्शा चालक ठेला चालक कुली बीड़ी श्रमिक भूमिहीन कोटवार बढ़ई वाहन मिस्त्री कुटीर उद्योग मजदूर मंदबुद्धि व्यक्ति मत्स्य  पालनकर्ता मजदूर  छोटे कर्मचारी एवं घुमक्कड़ जातियों के  लोगों के पास आज रोटी का संकट है जिसके चलते केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 27 मार्च को देश के 80 करोड़ नागरिकों के लिए 3 महीने तक मुक्त भोजन दिए जाने की घोषणा किया था  केंद्रीय वित्त मंत्री के घोषणा उपरांत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी यही घोषणा किया था लेकिन  कोरोना महामारी फैले  एक माह हो गया है शासकीय गोदामों में गेहूं चावल सड़ रहा है लेकिन अभी तक सरकार ने  15 फ़ीसदी  भी पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न  उपलब्ध नहीं करा सकी बल्कि 10 किलो में 3 किलो आटा चोरी के जरूर मामले सामने आए श्री सिंह ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि देश के कमजोर पीड़ित लोगों को भूख से बचाने दान भी देशवासी कर रहे हैं रोजगार भी जनता का खराब है घरों में जनता ही कैद है खाने का पैकेट देश के समाजसेवी बांट रहे हैं तो फिर सरकार जंग लड़ने की बात कैसे कर रही हैं समझ से परे है आज  कोरोना महामारी में जो दानवीर  पीएम फंड में रुपए दान किए हैं वह देश की  137 करोड़ जनसंख्या पर वितरित किया जाए तो प्रति व्यक्ति एक लाख रुपए  से अधिक आता है लेकिन आज नागरिकों के पैसे पर  व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है आज भूख से  पीड़ित व्यक्तियों को प्रदेश के अंदर सड़ा गेहूं एवं किनकी युक्त चावल का वितरण किया जा रहा है उनके थाली से दाल एवं सब्जी गायब है  सरकार के पोस्टिक आहार देने की घोषणा सिर्फ दस्तावेजों तक सीमित है श्री सिंह ने सीएम शिवराज सिंह से सवाल करते हुए कहा कि गरीब का पेट क्या मात्र रोटी व चावल से भरेगा क्या ऐसे भोजन  से उसके शरीर को पोषक तत्व मिलेंगे  तो  फिर आप दर्जनों व्यंजन रूपी थाली का उपयोग क्यों करते हैं  यदि सच्चे जनसेवक हैं तो आप भी रोटी और चावल का मात्र उपयोग करें और  रोजाना मीडिया के माध्यम से अपनी थाली को प्रदेश की जनता के सामने सार्वजनिक करें  अन्यथा जनता के सच्चे सेवक होने का ढिंढोरा पीटना बंद करें l
                              


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image