धुपखड़ गाँव मे बाघ ने बालिका को बनाया निवाला,दहशत में ग्रामीण------------कुसमी थाना के पोंड़ी चौकी अंतर्गत धुपखड़ गाँव के चिन्नी पहाड़ में आज सुबह 7 बजे अपनी माँ के साथ महुआ बीनने गयी 9 वर्षीय बालिका को बाघ ने बनाया शिकार बनाया है जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गयी है घटना के बाद ग्रामीण पूरी तरह से दहशत में है मिली जानकारी के अनुसार वंदना सिंह पिता इंद्रपाल सिंह हर दिन के तरह आज भी चिन्नी पहाड़ में अपने माँ के साथ महुआ बीनने गयी थी माँ से 1 मीटर की दूरी में बैठी बालिका को अचानक दुबककर आये बाघ ने मुँह में दबाकर घसीटते हुए 50 मीटर दूर ले जाकर गले मे पंजा लगाकर खून पी लिया माँ द्वारा हल्ला गुहार करने के बाद आसपास के लोग ग्रामीण जन पहुँचे तब तक बालिका की मौत हो चुकी थीं जिसके बाद से गाँव के एवम आसपास के ग्रामीण दहशत में है यह घटना संजय टाइगर के अंतर्गत बफर जोन वस्तुआ रेंज के अंतर्गत आता है मौके पर पुलिस पहुँच चुकी है।
सीधी:कुसमी_धुपड़ गढ़ गाव में बाघ ने बालिका को बनाया निवाला
• Mr. Vimlesh tripathi