सतना सांसद ने किया पत्रकारों का सम्मान

*सांसद ने किया पत्रकारों का सम्मान*


सतना:
वैश्विक महामारी के समय अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस तरह स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर नर्से ,पुलिस के जवान ,सफाई कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे है उसी प्रकार पत्रकार भी जान का जोखिम उठाकर हम सबको सही व वास्तविक खबरों से अवगत करा रहे है जो निश्चित रूप से सराहनीय है सासंद ने कहाँ कि ये समय सबके लिए संकट का है और जिस तरह से गाँव से लेकर शहर तक के पत्रकारों ने सही और सटीक खबर पहुंचाई है जिसके चलते प्रशासन सहित हम सभी लोगो को काम करने मे काफी आसानी हुई जिन गरीब परिवारो को वाकई मे जरूरत थी और ऐसे भी कुछ परिवार के लोग है जो बहुत ही परेशान थे ऐसे लोगो की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली साथ ही जमीनी स्तर पर सरकार द्धारा मुहैया कराया जाने वाले खाद्यान्न लोगो को मिल रहा है कि नही ये सब जानकारियां आप लोगो के माध्यम से मिली जो सराहनीय है सरकार वर्तमान समय मे जो लोग फसे है उनके मदद के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रही है हमारे जिले का कोई व्यक्ति के पास खाने की कोई कमी ना हो और साथ ही जिले के जो लोग बाहर फंसे है उनके लिए भी खाने की व्यवस्था की जा रही है जिले से बाहर फंसे लोगो के संम्पर्क मे लगातार बना हुआ हूं ।उक्त उदगार सांसद गणेश सिंह ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों का सम्मान करते वक्त व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के हर वर्ग की चिंता कर रहे है इसलिए उनके हितार्थ कदम उठा रहे है। इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह ने जिले के पत्रकारों पर पुष्पवर्षा व गुलाब का फूल देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
*ये रहे उपस्थित*
इस दौरान भाजपा नेता सतीश शर्मा,सुभाष शर्मा डोली, श्यामलाल गुप्ता,व जिले के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।।