सतना जिले के बिरसिंह पुर में लगातार lockdown Ka उलंघन

*सतना* - जिले की बिरसिंहपुर में लगातार लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकानें संचालित कर रहे व्यापारी
जिससे उक्त व्यापारी खुद की जान के साथ-साथ खुद के परिवार व आमजन की जिंदगी से भी खिलवाड़ करने का कर रहे काम लगातार कपड़ा जूता चप्पल जनरल स्टोर व अन्य दुकानें संचालित होने से रोजाना सैकड़ों लोगों के संपर्क में आ रहे दुकान संचालक जिससे संक्रमण से बचाव के कम नजर आ रहे आसार।
व्यापारियों द्वारा चंद रुपयों के फायदे की लालच को लेकर बड़ी लापरवाही उजागर होने से स्थानीय लोगों में संक्रमण के फैलने का बना हुआ है डर।