बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*👌समता मूलक समाज कल्याण विकास समिति के द्वारा दीवार लेखन के माध्यम चलाया जा रहा है Covid -19 जागरूकता अभियान👌*
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए समता मूलक समिति द्वारा ग्राम पंचायत अकौना साठिया मे दीवार लेखन के माध्यम से कोरोना वायरस जागरूकता अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
*इस महामारी के बीच समता मूलक समाज कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल,उपाध्यक्ष जहेंद्र जी,सचिव कैलाश जी , कोषाध्यक्ष पंकज पटेल,सह सचिव-अभिषेक वर्मा ,महिला अध्यक्ष रौशनी पटेल, रज्जो जी ,लालजी, अक्षय ,नकुल, अंकित, विकास, रज्जन, विकास, धर्मेद्र ,प्रभात पटेल , विपिन सिंह, अंजनी यादव ,लवकुश एवं आदि सदस्य मौजूद रहे।*