सात साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

बड़ी खबर 


अशोक मिश्रा की कलम से


दमोह : दरिंदगी की सारी हदें पार पिसाच बने आरोपी ने 7 वर्ष की मासूम के साथ किया दुष्कर्म और बाद फोड़ दी आखें गंभीर हालत में पीडित बच्ची को आज  दमोह अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जबलपुर रेफर कर दिया गया है।


यह दर्दनाक और फौफनाक घटना दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र की है जहाँ  7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर दरिंदे ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बच्ची की आंखे भी फोड़ दी है वीभत्स घटना में दैत्य सामान आरोपी ने पहले मासूम का बुधवार शाम अपहरण रेप किया और आंखें भी फोड़ दी आज सुबह पीडित बच्ची खेत में बेहोश पडी़ मिली 


    कल शाम से  लापती थी इस जघन्य अपराध का सबसे दर्दनाक पहलू ये था कि दरिंदें ने अपनी हवस मिटाने के बाद मासूम बच्ची की आंखे फोड़ दी इसके बाद आरोपी ने हाथ पैर बांधकर बच्ची को खेत में फेक कर फरार हो गया 
     इस घटना में आक्रशित गांव के लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।