💥 *बड़ी खबर*💥
अशोक मिश्रा की कलम से
*विंध्य क्षेत्र के लिए सुखद समाचार, रीवा में आज से हो सकेगी कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपलों की जॉच*
रीवा संजय गांधी अस्पताल स्थित वायरोलॉजी रिसर्च डायग्नोसिस लैब का रीवा एवं शहडोल संभाग के आयुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव ने निरीक्षण कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि आज से यह लेब शुरू हो रही है जिससे रीवा एवं शहडोल संभाग में मिलने वाले कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की जांच इसी लैब में की जाएगी।