रीवा जिले में नहीं किया जा रहा लॉक डाउन का पालन

💥 *बड़ी खबर*💥
अशोक मिश्रा सह संपादक विराट वसुंधरा


* रीवा बैकुंठपुर - सिरमौर ग्राम पंचायत पल्हान सरपंच/शाचिव शामिल हुए दूसरे प्रांतों से आए लोगों को छुपाने में,होनी चाहिए कार्यवाही*


 कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार पूरे प्रयास कर रही है, खासकर दूसरे प्रांत से आने वालों की खबर और उसके बाद लगातार बढ़ते कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों ने पूरे ही देश की चिंता को बढ़ा दिया है। वहीं पल्हान ग्राम पंचायत में सरपंच सूर्यभान शाही एवम् सचिव जवाहर लाल शाही की दयादृष्टी पूरे रीवा जिले को संकट में डाल सकती है।आपको बता दे की पलहान ग्राम पंचायत में दिनांक 16/04/2020 को आइसोलेट केंद्र बनाया जा चुका है,जो आज दिनांक तक बंद पाया गया।फिर महाराष्ट्र,नागपुर जैसे प्रांत से आए हुए लोगो के ऊपर इतनी मेहरबानी क्यों?एक ग्राम प्रधान होने के बावजूद भोली भाली जनता के साथ छलावा क्यों?क्योंकि ये शाहू समाज से एवम् सरपंच के सगे संबंधी में आते है इसलिए,कहीं जातिवाद जिले के लिए मुसीबत न बन जाए इसके लिए विचार भी नहीं किया गया। एक ओर जहां पूरा देश इस महामारी से तबाह है,माननीय प्रधानमंत्री जी एवम् माननीय मुख्यमंत्री जी कई बार अपील कर चुके इसके बाद भी सरपंच सचिव की नीद खुलती दिखाई नहीं दे रही।सरपंच सचिव क्या मानते है कि आइसोलेट में रखना मृत्यु दंड है,ये दोनों पक्षों के बीच बचाव का एक सरल तरीका है,अगर इतना भी अपने ग्राम पंचायत की भोली भाली जनता के साथ नहीं कर सकते तो ग्राम प्रधान होने का हक नहीं।देश मे बढ़ते संक्रमण के बावजूद ग्रामपंचायत को इसकी जानकारी देने के बजाए उनके द्वारा यह जानकारी छुपाने के कारण यह कार्यवाही का एक रास्ता बनता हुआ दिखाई देता है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
*व्यापारियों की समस्या का भी निदान हो   :: तीरथ प्रसाद गुप्ता* 
Image