पुलिस एवम् पत्रकारों का किया गया सम्मान

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*पुलिस तथा पत्रकारों का किया गया सम्मान*


_▪️मेडिकल स्टोर के संचालक ने पेश की मानवता की मिसाल वितरित किया मास्क, गमछा व पानी बॉटल_


*🔥रीवा:-* रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी नौबस्ता के समस्त स्टाफ ने कोरोना संक्रमण से आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करती रही जिसके चलते पुलिस कर्मियों को राहत पहुंचाने के लिए छिजवार के गांधी चौक स्थित संजय मेडिकल के संचालक संजय तिवारी एवं बेला सीमेंट प्लांट के समीप स्थित शुभम मेडिकल के संचालक शुभम तिवारी ने नौबस्ता चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सुखेंद्र सिंह सहित समस्त पुलिस स्टाफ को मास्क गमछा व पानी बाटल वितरित कर मनोबल को बढ़ाया है। तो वही इतना ही नहीं बल्कि इस कोरोनावायरस जैसी महामारी के संकट की घड़ी में अपने घरों से निकलकर खबर कवरेज कर अपने कलम की सच्चाई तथा जिले की हर छोटी बड़ी खबरों से इस चिलचिलाती धूप में अपने कार्य के प्रति बखूबी जिम्मेदारी से निर्वहन करने वाले पत्रकार दिलीप त्रिपाठी संपादक पहाड़ीखेरा एक्सप्रेस अखबार तथा पहाड़ीखेरा एक्सप्रेस अखबार के उप संपादक एवं एमपी सीजी लाइव न्यूज़ चैनल के ऊर्जावान युवा पत्रकार धीरू सिंह, तथा पत्रकार बसंतलाल सिंह, पत्रकार सुरेश कुमार कनौजिया, को भी मास्क, गमछा व पानी बॉटल वितरित कर मनोबल को बढ़ाया हैं। इतना ही नहीं संजय तिवारी ने बताया कि नौबस्ता चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह परिहार अपने समस्त स्टाफ के साथ बड़ी ही मुस्तैदी से क्षेत्र में इस चिलचिलाती धूप में अपने कार्य के प्रति लगे रहते हैं, तथा वही इस संकट की घड़ी में पत्रकार दिलीप त्रिपाठी और हम सब के ऊर्जावान युवा पत्रकार धीरू सिंह क्षेत्र की खबरों को बड़ी सटीकता के साथ जन जन की आवाज को बुलंद करते रहे हैं, जिसके चलते इनके लिए कुछ करने की इच्छा मन में हुई तो हमने मास्क, गमछा व पानी बॉटल वितरित कर इन के मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया। 
_इस दौरान नौवस्ता चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के बीच हमारा पूरा स्टाफ जनता की सेवा में लगा हुआ है, गर्मी व कड़ी धूप के बीच भी हम लोग व मीडिया कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। छिजवार के गांधी चौराहे में चेकिंग प्वाइंट के साथ ही क्षेत्र का भ्रमण लगातार कर सभी को शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है, ऐसे में मेडिकल स्टोर के संचालक संजय तिवारी द्वारा किया गया यह सम्मान हमारा वह हमारे स्टाफ के हौसले को बढा रहे हैं। निश्चित रूप से वह बधाई के पात्र है,_ 
इस दौरान समाजसेवी सत्यम पांडे, शुभम तिवारी, भूपेन्द्र त्रिपाठी, संतोष विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह, प्रदीप त्रिपाठी ददलू, सुनील सिंह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image