पत्रकार पर मारपीट के आरोपी को पुलिस पुलिस द्वारा छूट नहीं कर रही गिरफ्तार

*_पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस नहीं कर रही है गिरफ्तार_*


*_खानापूर्ति करने के लिए मामला दर्ज कर लगी है लीपापोती में_*


रीवा जिले के ग्राम सीतापुर निवासी पत्रकार दीपक गुप्ता के साथ  बीते दिनों पहले आरोपी देवेंद्र द्विवेदी उर्फ दददे ने मारपीट की थी जिसकी शिकायत पीड़ित पत्रकार के द्वारा मऊगंज थाने में दर्ज करवा दी गई थी मगर मऊगंज पुलिस ने पीड़ित पत्रकार को इधर-उधर घुमाना शुरु कर दिया और खानापूर्ति के लिए मात्र एफ आई आर  दर्ज कर ली घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई आरोपी खुलेआम नगर में घूमता दिखाई दे रहा है और पत्रकार को केस वापस लेने की धमकी दे रहा है पीड़ित पत्रकार के द्वारा बताया गया कि अपने निजी काम से लौर थाने जा रहा था तभी रास्ते में मेरा फोर व्हीलर वाहन रोककर आरोपी देवेंद्र द्विवेदी उर्फ दददे ने बीच रास्ते मे आकर  मेरी गाड़ी के सामने खड़ा होकर मेरा रास्ता रोक और गाली गुप्ता मारपीट करते हुए गला दबा दिया और जॉन से मार देने की धमकी देने लगा  इस मारपीट के घटना की शिकायत पीड़ित पत्रकार के द्वारा मऊगंज थाने में दर्ज करवा दी गई थी मगर मऊगंज पुलिस मामले को दर्ज तो कर लिया पर आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई है आखिर क्या वजह है कि पुलिस पत्रकारों के मामले को हल्के में ले रही है और उधर अपराधी आए दिन पत्रकार पर दबाव डाल रहा है और जान से मार देने की धमकी भी दे रहा है। कहीं ना कहीं मऊगंज थाने की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं आखिर क्या बजह है की पत्रकार के  साथ मारपीट गाली-गलौज की घटना को अंजाम दिए 3 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है कहि न कही  पुलिस अपराधियों से खौफ कहा रही है।
*विगत माह पहले ग्राम तिल खन बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार को बीच रास्ते में एक आरोपी ने रोककर  बदतमीजी की थी और जान से मार देने की धमकी दी थी जिस पर पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर बैकुंठपुर थाने की पुलिस हरकत में आई और आरोपी को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया  था मगर मऊगंज पुलिस है कि पत्रकारों के मामले को हल्के में ले रही है!*


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image