मुंबई से आए युवकों का मेडिकल परीक्षण के बाद 14 दिवस के लिए किया गया आइसोलेट

बड़ी खबर 


अशोक मिश्रा की कलम से


*सतना* - जिले के बिरसिंहपुर में मुंबई से आए 7 युवकों को मेडिकल परीक्षण उपरांत डॉ रूपेश सोनी व डॉ दीपक तिवारी की सलाह पर तहसीलदार मनीष पांडे व सभापुर थाना प्रभारी आशुतोष पटेल के द्वारा बिरसिंहपुर सतना मार्ग पर स्थित बालक छात्रावास पर 14 दिवस के लिए आइसोलेट किया कराया गया।