*मऊगंज मे लाकडाऊन की धज्जियां उड़ाते जनता जनार्दन*
मऊगंज-कहने को देश मे टोटल लाकडाऊन लगा है सिर्फ मेडिकल को छोडकर ।लेकिन हमारे मऊगंज के शब्जी ,किराना ब्यापारी है कि लाकडाऊन की भजिया फारने मे कोई कोर कसर नहीं छोड रहे है ।वो जानते है कि इतनी सुबह पुलिस लट्ठ लेकर आयेगी नही ,सो सभी शब्जी मंडी मे ऐसे टूटते है कि पूछो मत ।न तो जनता सोसल डिस्टेंस का ध्यान रखती है और न ही लाकडाऊन का पालन करती दिख रही है ।भला है ऊपर वाले का कि कोरोना का कोई मरीज अभी तक नही हुआ है नही तो यहा लोग स्वयं कोरोना बाजार से लेकर घर जाते ।पुलिस प्रशासन को इस लाकडाऊन तोडऩे वालो के विषय मे नये सिरे से सोचना चाहिए और सुबह पाच बजे से ही लट्ठ के साथ पहरा देना चाहिए ।
मऊगंज में lockdown ka धज्जियां उड़ाते जनता जनार्दन