*महाप्रबंधक ने भोपाल से आने की जानकारी छुपाई, अंतत: उनका सेंपल जबलपुर भेजा गया*
अशोक मिश्रा की कलम से
छतरपुर। प्रधानमंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक ने अपने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी छुपाकर जो कृत्य किया उससे उनकी मानसिकता का उजागर हुआ है। पत्रकारों के द्वारा कलेक्टर शीलेन्द्र ङ्क्षसह को जानकारी दी गई उसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार समाचार प्रकाशित किए गए जब कहीं जाकर तहसीलदार छतरपुर संजय शर्मा द्वारा उनके घर पर छापामार कार्यवाही की गई। किंतु वह घर से फरार हो गए थे। जब महाप्रबंधक को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने जिला चिकित्सालय जाकर अपनी जांच कराई जिसका सेंपल जबलपुर भेजा गया है। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें आईसोलेसन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महेश गोयल सहायक यंत्री प्रधानमंत्री सड़क योजना टीकमगढ़ में पदस्थ हैं और उनके साथ महाप्रबंधक भी टीकमगढ़ से छतरपुर आए थे लेकिन इन्होंने टीकमगढ़ जिले से आने की जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी। एक जिम्मेदार जिले के अधिकारी के द्वारा लॉकडाउन और कोरोना जैसी बीमारी की जंग से लड़ रहे लोगों के साथ खिलवाड़ किया। फिलहाल उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है। आज पूरे दिन कलेक्ट्रेट के गलियारों में जीएम एफके खान की चर्चा चलती रही।