लूट के आरोपी हुए गिरफ्तार

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


***अमहिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही लूट के आरोपी हुए  गिरफ्तार***


रीवा पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान के निर्देशानुसार थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को मय स्टाफ psi ऋषभ सिंह , asi राजेन्द्र द्विवेदी , आर. स्यामलाल पाठक , आर. पीयूष,आर. मकरध्वज ,आर . तेज प्रकाश द्वारा आरोपी 1.बाल अपचारी जिला रीवा 2. विशाल मिश्रा पिता स्यामकिशोर मिश्रा उम्र 20 साल निवासी बांसघाट को फरियादी मोहम्मद असफाक पिता मोहम्मद मुख्तार उम्र 28 वर्ष निवासी कटरा तलइया थाना कोतवाली जिला रीवा  की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 126/20धारा 392 ipc कायम किया गया था 
जो आज दिनांक को गिरफ्तार कर  उक्त आरोपियों  को पेश न्यायालय किया गया , जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।


उक्त आरोपियों के कब्जे से घटना में छीना गया मोबाइल फ़ोन एवं घटना में उपयोग में लाई हुई मोटर साईकल भी बरामद कर ली गई है