बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भनवारी में कल रविवार को बाल्मीकि गुप्ता पिता हरिहर प्रसाद गुप्ता 40 वर्ष निवासी कुचवाही थाना कोतवाली सीधी से आरोपी पवन द्विवेदी पिता रामाश्रय द्विवेदी एवं तीन अन्य आरोपियों ने पांच हजार रुपये लूटकर मारपीट की। जिसकी जानकारी थाना प्रभारी राम सिंह को लगते ही पुलिस बल की टीम गठितकर घटनास्थल की ओर रवाना किया गया और सभी मार्गों की नाकाबंदी कर दी गई। जहां आरोपी गण को कुछ घंटे बाद ही भनवारी मार्ग में कार सहित गिरफ्त में ले लिया गया।