लॉक डाउन का पालन करें नहीं होगी कार्यवाही

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*लॉक डाउन में ढिलाई के बाद थाना में प्रशासनिक बैठक*


*गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा होगी कार्यवाही, एसडीएम एके सिंह*


रीवा/मनगवां
लॉक डाउन ढील के बाद  21 अप्रैल से थोड़ा सा छूट मिलने के बाद  व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को एसडीएम एके सिंह के अध्यक्षता में थाना मनगवां में एक प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई उपरांत नगर के कुछ व्यापारियों को भी आयोजित बैठक में बुलाया गया प्रशासन के द्वारा बैठक में यह तय किया गया कि लॉक डाउन का पालन करने में गड़बड़ी न करें सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा जाए दुकानें वही खुलना चाहिए जिन्हें रीवा कलेक्टर के द्वारा जारी सूची में कहा गया है मुख्य रूप से सब्जी मंडी में बढ़ने वाली भीड़ को रोके जाने के लिए प्लान किया गया जिसमें थोक मंडी दो हिस्से में बांटे गए मौजूद व्यापारियों से सहयोग के लिए प्रशासन ने कहा  सब्जी मंडी में बढ़ने वाली भीड़ किसी भी हालत में ना बढ़ना चाहिए सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें बावजूद जो व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी इस दौरान एसडीएम  एके सिंह ने कहा है कि दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत पूर्व में जारी किए लॉक डाउन  में आंशिक संशोधन किया गया है आपने कहा है की सरकार के द्वारा जितने बिंदु में ढिलाई दी गई है उससे अधिक कोई बढ़ने का प्रयास ना करें अन्यथा कार्रवाई सख्त होगी यदि कस्बे में ऐसी कोई दुकान है  जिन्हें रोक लगाकर रखा गया है बावजूद खुली पाई जाती है तो उनपर  कार्यवाही होगी दुकाने सीज भी किए जाएंगे आयोजित प्रशासनिक बैठक में तहसीलदार दीपिका का एसडीओपी बीएस बारीवा थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह नायब तहसीलदार दिलीप सोनी पारसनाथ मिश्रा सीएमओ संतोष पांडे मौजूद रहे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image