कियोस्क बैंक संचालक ने धोखाधड़ी कर निकाले महिला के खाते से पैसे

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*कियोस्क बैंक संचालक ने धोखधड़ी के साथ महिला के खाते से निकाल लिए पैसे*


ग्राहकों की सुविधा के लिए शहर में कियोस्क बैंकों की सुविधा मुहैया कराई गई है लेकिन कई बैंक कर्मी यहां अपढ़ लोगो को चूना लगा रहे हैं।


ऐसा ही मामला सतना शहर के टिकुरिया टोला में आया है ।  जहॉ एक गरीब अपढ़ खाताधारक महिला शांति चौधरी पति राजेन्द्र चौधरी ने कियोस्क संचालक पर खाते से  30 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है । महिला द्वारा बताया गया कि वो 9 अप्रैल  टिकुरिया टोला स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कियोस्क सेंटर क्रमांक -11047173 में 500 रुपये निकालने गई थी जहॉ बैंक संचालक नितिन द्वारा फिंगर लगवाकर 500 रुपये निकाल कर दे दिया गया था। इसके बाद  महिला  23 अप्रैल को मुख्य यूनियन बैंक शाखा क्राइस्ट ज्योति में अपने खाता क्रमांक -527302010010066 से पैसे निकालने गई फार्म भर कर दिए भी पर खाते पैसे नहीं थे एंट्री कराने में पता चला कि खाते से 10 -10- करके  30 हजार रुपये  आहरित कर लिए गए है । महिला ने बताया कि कियोस्क संचालक  द्वारा पैसे निकाल लिए गए है एंट्री में 500 रुपये आहरण का विवरण नही है बल्कि 3 बार 10 -10 हजार निकालने का विवरण है इसलिए महिलांए  कोलगवां थाना में कियोस्क बैंक संचालक के खिलाफ शिकायती रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है .l


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image