किसान की मौत को लेकर एस पी ने लिया संज्ञान

*ब्रेकिंग न्यूज़ जबलपुर*


अशोक मिश्रा की कलम से


गोराबाजर थानातंर्गत किसान की मौत को लेकर एसपी अमित सिंह ने लिया संज्ञान 


किसान के साथ मारपीट करने वाले 5 पुलिस कर्मियों को किया एसपी ने निलंबित,


एसपी ने पूरे मामले को लिया जांच में 


वही राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25,000 हजार रुपये सहायता मदद पहुचाई


साथ ही मृतक बंशी के दोनों बच्चों की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद का वादा किया।