हैंडपंप खनन एवम् निर्माण हेतु डिपाजिट वर्क के तहत किया गया राशि का भुगतान

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*सीएसआर के अंतर्गत परियोजना के आसपास के क्षेत्रों में हैंडपंप खनन एवं निर्माण हेतु डिपाजीट वर्क के तहत किया गया राशि का भुगतान*


सिंगरौली


एनटीपीसी -विंध्याचल द्वारा सीएसआर के अंतर्गत परियोजना के आसपास के क्षेत्रों में हैंडपंप खनन एवं स्थापन व नाली तथा कलवर्ट निर्माण हेतु डिपाजीट वर्क के तहत किया गया राशि का भुगतान।


एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत दिनांक 23.04.2020  को परियोजना के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 35 नग हैण्डपपों के खनन एवं स्थापन हेतु डिपाजीट वर्क के अंतर्गत रुपये 32,95,317.00 (रुपये बत्तीस लाख पंचानवे हजार तीन सौ सत्रह) का चेक (चेक क्रमांक 02063102, यूनियन बैंक आफ इंडिया, शाखा –विंध्यनगर) कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल), श्री देवाशीष सेन के कर कमलों द्वारा  श्री एस एल धुर्वे, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रकीय खण्ड सिंगरौली (पीएचई) को सौंपा गया। इसके पूर्व भी 50 नग हैण्ड पम्प के खनन एवं स्थापन हेतु डिपाजीट वर्क के अंतर्गत रुपये 53.0 लाख (रुपये तिरपन लाख ) का चेक दिनांक 23.07.2019 को कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रकीय खण्ड सिंगरौली (पीएचई) को प्रदान किया गया था । पीएचई के द्वारा बताया गया कि अभी तक उक्त मद से 36 नग हैण्ड पम्प के खनन एवं स्थापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष हैण्ड पम्पों का खनन व स्थापन का कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा । 
 
इसके साथ-साथ नवजीवन विहार सेक्टर-1 में नाली एवं कलवर्ट निर्माण हेतु रु. 1,09,19,655.00 (रुपये एक करोड़ नौ लाख उन्नीस हजार छ: सौ पचपन मात्र) का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है जिसका भुगतान चार किस्तों में नगर पालिक निगम सिंगरौली को डिपाजीट वर्क के तहत किया जाना है । उक्त नाली व कलवर्ट निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में रु. 30.0 लाख (रुपये तीस लाख) का भुगतान नगर पालिक निगम सिंगरौली के खाता संख्या : 452501010000750, यूनियन बैंक आफ इंडिया में दिनांक 20.04.2020 को इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सेवा (ईसीएस) के माध्यम से (यूटीआर नंबर बैंक सीएमएस 1462118718) भेज दिया गया है । उक्त राशि की पेमेंट इन्वाइस दिनांक 23.04.2020 को कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) के कर कमलों द्वारा श्री वी पी उपाध्याय कार्यपालन यंत्री, नगर पालिक निगम सिंगरौली को सौंपा गया ।   


*उपरोक्त कार्यक्रम में* एनटीपीसी की ओर से महाप्रबंधक उत्तम लाल, अपर महाप्रबंधक  स्नेहाशिष भट्टाचार्य एवं वरिष्ठ प्रबन्धक  अभिषेक मेहरा उपस्थित रहे।


                                                                  


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image