गुटखा पान मसाला बालों की चाल रही है खासा लूट

बड़ी खबर
*_✍️अशोक मिश्रा की कलम से...✍️_*


*_रीवा लॉक डॉउन में गुटखा पान मसाला बालो की चल रही हैं खासा लूट_*


*_दुकानदार व गोमती संचालक कालाबजारी करने से बाज नहीं आ रहे है_*


रीवा जिले में पान मसाला गुटखा दुकान दारो के द्वारा की जा रही हैं जमकर लूट जिला प्रशासन के आदेशों की धज्जिया खुलेआम उडाई जा रही हैं गुटखा पान मसाला में जमकर काट रहे है जेब   20 रूपये के गुटखे को 50 रुपये में बेंच रहे है जबकि लॉक डॉउन में प्रसाशन के द्वारा गुटखा पान मशाला को बेचना पूर्णतः बंद करने का आदेश जारी कर चुके है इसके बाद भी दुकानदार और गोमती संचालक वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की धज्जिया उड़ाने से बाज नही आ रहे है जरासल यह मामला रीवा शहर के विछिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोठी मोड़ का है जहां गुटखा पान मसाला गोमती पूरी तरह से खुली है । और जमकर लुटाई मचा रहे है , कहि न कही  पुलिस प्रसाशन भी इसका जिम्मेदार है क्योंकि विछिया थाने की पुलिस गाव की सड़कों पर राउंड लगाना उचित नहीं समझती है । जिससे काला बाजारी करने वालो के हौसले बुलंद है ।